देश का नामी सफदरजंग अस्पताल एक बार फिर सवालों के घेरे में है. पिछले पांच साल में यहां 8 हजार दो सौ तीन बच्चों की मौत हुई है. यानी की हर रोज 4 बच्चों की मौत. इनमें से ज्यादातर या तो नवजात हैं या फिर एक महीने के बच्चे. यदि आरटीआई एक्टिविस्ट राजहंस बंसल की मानें, तो मां-बाप से बिना इजाजत के अस्पताल 'क्लीनिकल ट्रायल' कर रहा है, जिसकी वजह से कई बच्चों की मौत होती है.