देश की राजधानी दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया रेप कांड को लेकर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने चारों दोषियों का डेथ वॉरंट जारी कर दिया है. निर्भया के चारों दोषियों को 22 जनवरी को सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी. जज ने सुनवाई के दौरान चारों दोषियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. देखें पूरी रिपोर्ट.
A Delhi court on Tuesday issued death warrant for the four convicts in the Nirbhaya gang rape and murder case. The verdict comes during the hearing of a plea seeking the issuance of black warrant against the four convicts in the Nirbhaya gang rape and murder case.