गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल रविवार को अपनी बचपन के दोस्त किंजल पारिख के साथ शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी समारोह में सिर्फ परिवार के ही लोग शामिल रहे. इस समारोह में किसी बड़े गेस्ट को नहीं आमंत्रित किया गया था. सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल रहे. हार्दिक की दुल्हन किंजल और हार्दकि ने 6वीं से लेकर 12वीं तक साथ-साथ पढ़ाई की है. और क्या रहा शादी में खास. जानने देखें विवाह स्थल से आजतक संवाददाता गोपी घांघर की रिपोर्ट.