scorecardresearch
 
Advertisement

आज होगी हार्दिक पटेल की गुजरात वापसी

आज होगी हार्दिक पटेल की गुजरात वापसी

पटेलों को आरक्षण दिलाने के लिए आंदोलन छेड़ने वाले नेता हार्दिक पटेल मंगलवार को छह महीने के बाद गुजरात लौट रहे हैं. हाईकोर्ट के आदेश के तहत हार्दिक को जुलाई में छह महीने के लिए गुजरात से राज्य बदर कर दिया गया था. बड़ा सवाल ये है कि क्या गुजरात लौटकर हार्दिक दोबारा आंदोलन शुरू करेंगे.गुजरात हाईकोर्ट के आदेश के चलते राष्ट्रद्रोह के मामले में 6 महीने गुजरात से बाहर राजस्थान में रहने के बाद हार्दिक पटेल की मंगलवार को घर वापसी हो रही है. ऐसे में सरकार और हार्दिक पटेल हिम्मतनगर में होने वाली रैली को लेकर आमने-सामने हैं.दरअसल सरकार ने हार्दिक पटेल की अगुवाई में हिम्मतनगर में होने वाली पाटीदारों की रैली को मंजूरी नहीं दी है, सरकार ने रैली के चलते कानून-व्यवस्था बिगड़ने का हवाला दिया है. तो वहीं हार्दिक पटेल ने कहा कि अपना हक मांगना कोई जुर्म नहीं है, सरकार को हमारा सहयोग करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement