दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से तबाही का आलम था, लेकिन गृहमंत्री शिवराज पाटिल का पूरा ध्यान अपने सूट-बूट पर था. जब पूरी दिल्ली रो रही थी तब पाटिल ने एक नहीं बल्कि तीन जोड़ी कपड़े बदल डाले. गृह मंत्री ने जब दो घंटों में तीन सूट बदले तो भाजपा को भी बैठे-बिठाए मुद्दा मिल गया.