बिहार में सुशासन की चर्चा ख़ूब चल रही है, उसी बिहार की राजधानी में एक दिल दहला देने वाला मंज़र लोग हर रोज़ देखते हैं, लेकिन कोई उफ़ तक नहीं करता. महीनों से ज़जीरों में जकड़ा बच्चा आजतक की खबर के बाद आजाद हो पाया. बच्चे का गुनहगार कोई और नहीं, ख़ुद उसका पिता है.