scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Flood: नावों के सहारे पटनावासी बेचारे, बाढ़ के बीच ऐसे पहुंच रही मदद

Bihar Flood: नावों के सहारे पटनावासी बेचारे, बाढ़ के बीच ऐसे पहुंच रही मदद

पटना में दो दिन की बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. पटना डूब रहा है और सरकार सो रही है. बता दें कि आने वाले एक दो दिन भी आसमानी आफत रूकने वाली नहीं हैं. ऐसे में हालात और भी बदतर हो सकते हैं. पटना में हालात इतने बद्तर हो गए हैं कि दो दिन से लोग छतों पर कैद हैं. घरों में बिजली नहीं आ रही है. खाने के लाले पड़े हुए हैं. ऐसे में देखिए कैसे दूध और पानी के पैकेट फेंककर लोगों की मदद की जा रही है. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement