पटना स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का हिस्सा है. अगर इस प्रोजेक्ट को गंभीरता से लिया जाता तो पटना में आज की नौबत नहीं आती. देश के जिन 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के तहत चुना गया है उनमें से 34 में अभी एक भी स्मार्ट सिटी का प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ है. योजना के लॉन्च के चार साल में स्मार्ट सिटी का सिर्फ 18 प्रतिशत काम हुआ है.
Patna is one of the cities that come under the smart city project of PM Narendra Modi. Yet, Patna is facing the worst flood. The current situation in Patna raises question on smart cities project of PM Modi. Watch video.