नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ नॉर्थ ईस्ट से उठी विरोध की चिंगारी देश भर में फैल गई है. आज एक बार फिर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी होगा, लेफ्ट पार्टियों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव अनोखे अंदाज में सड़कों पर प्रदर्शन करते नजर आए. पप्पू यादव जब पटना के डाकबंगला चौराहे पर पहुंचे तो उस वक्त वह सर से पैर तक बेड़ियों में जकड़े हुए थे. बेड़ियों में जकड़े पप्पू यादव ने आजतक से बातचीत में कहा कि इस तरह विरोध प्रदर्शन करके वह लोगों को बताना चाहते हैं कि इस वक्त देश किस तरह बेड़ियों में जकड़ा हुआ है. उसे आजाद करने की जरूरत है. देखें पूरी रिपोर्ट.