उड़ीसा में नक्सलियों का खौफ किस कदर है, जरा इससे अंदाजा लगाइए. शाम ढलते ही यहां कईं पुलिस थानों में ताले पड़ जाते हैं. कोई पुलिसवाला इलाके में नजर नहीं आता. सोचने वाली बात है कि इस तरह से क्या पटनायक सरकार नक्सलियों से लड़पाएगी.