इंडिया टुडे ग्रुप के सफाईगीरी कार्यक्रम में देशभक्ति गीत की धुन भी सुनाई दी. देश के नौजवान जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश की रक्षा करते हैं. उनको संबोधित करते हुए केशव ने कार्यक्रम में ऐ मेरे प्यारे वतन....ऐ मेरे बिछड़े चमन...तुझपे दिल कुर्बान...पेश किया गया.