रेलमंत्री पवन बंसल की कुर्सी पर खतरा बढ गया है. पीएम निवास पर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक चल रही है और इस इस बैठक में बंसल पर फैसला लिया जा सकता है. बैठक में सोनिया गांधी और पीएम शामिल  है.