रेल घूसकांड मामले में सीबीआई ने 8वीं गिरफ्तारी की है. इस मामले में समीर संधीर नाम के एक शख्स को सीबीआई ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि समीर रंधीर दिल्ली के कारोबारी राहुल यादव का साथी है. इन्हें कोर्ट में भी पेश किया गया. आरोप है कि समीर और राहुल ही मंजूनाथ और अन्य आरोपियों के संपर्क में थे.