महाराष्ट्र में सरकार कब बनेगी, यह शरद पवार को भी नहीं पता है. नतीजे आए हुए 9 दिन हो चुके है, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नामों का भी एलान हो चुका है, पर सरकार के गठन पर माथापच्ची जारी है. वैसे एनसीपी की ओर से सरकार गठन पर बात की जिम्मेदारी प्रफुल्ल पटेल पर है.