लगता है बाल ठाकरे की धमकियों ने असर दिखा ही दिया. आज रात करीब पौने आठ बजे केंद्रीय मंत्री शरद पवार मातोश्री में बाल ठाकरे से मुलाकात करने पहुंचे. उनके साथ थे बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर. माना जा रहा है कि पवार और शशांक मनोहर आईपीएल विवाद को लेकर मातोश्री पहुंचे हैं. इसके अलावा शिवसेना के ऑस्ट्रेलिया विरोध पर भी चर्चा की जा रही है. शिवसेना पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों के खिलाफ है. माना जा रहा है कि मीटिंग में इसी मसले को सुलझाने की कोशिश चल रही है.