गरीबों के खाते में सब्िसडी के बदले कैश जमा कराने की सरकार की भारीभरकम 'गेमचेंजर' योजना सरकार के लिए ही उल्टी पड़ सकती है. राजस्थान के अलवर में पिछले 1 साल से चल रहे पायलट प्रोजेक्ट से ऐसा ही लग रहा है.