यूं तो मां-बाप ने उसका नाम सोनिया रखा था लेकिन अपनी करतूतों की वजह से इलाके में लोग उसे चीरा नाम से बुलाते थे. जी हां वही चीरा जिसे जिस्म में लगाकर डॉक्टर आपकी कई बीमारियों को दूर करता है लेकिन सोनिया नाम की इस लेडी स्नैचर के चीरे का नाम सुनते ही लोग कापने लगते हैं, उनके डर की वजह है वो धारदार सर्जिकल ब्लेड जिसके वार से वो कई लोगों के चेहरे खराब कर चुकी है. देखें- 'पीसीआर' का ये पूरा वीडियो.