दिल्ली में आपका खोया हुआ मोबाइल फोन मिलना बेहद मुश्किल है. IMEI नंबर बदल कर बाजार में मोबाइलन बेचे जा रहे हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े IMEI नंबर बदलने वाले गैंग से पूछताछ में यह बात सामने आई है. उधर, गुड़गांव में शराब पीकर कार चलाते पकड़े गए सिंगर फाजिलपुरिया. काफी देर तक की पुलिस से बहस, इसके बाद पुलिस ने फाजिलपुरिया की मर्सडीज कार जब्त कर ली.