scorecardresearch
 
Advertisement

भारतीय पायलट अभिनंदन को कल छोड़ा जाएगा- इमरान खान

भारतीय पायलट अभिनंदन को कल छोड़ा जाएगा- इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम भारत के खिलाफ आगे कोई लड़ाई नहीं चाहते हैं और इसके लिए कल पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात करने की कोशिश की है. हम कोशिश कर रहे हैं, उसे कमजोरी न समझा जाए. पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के अपनी संसद में ऐलान किया कि वे शांति चाहते हैं और भारतीय पायलट को कल रिहा कर देंगे.

Prime Minister of Pakistan, Imran Khan addressed a joint session of Parliament today. During this, he said that we do not want any further fight against India and have tried to talk to PM Narendra Modi yesterday. He also said, our initiative should not be considered as our weakness. Pakistani PM Imran Khan announced in his parliament that they want peace and release the Indian pilot tomorrow.

Advertisement
Advertisement