राजस्थान के पहलू खानमॉब लिंचिंग हत्याकांड मामले में अलवर कोर्ट ने आज बुधवार को फैसला सुनाया. इस मामले में कोर्ट ने सभी 6 आरोपियों को बरी कर दिया है. फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर बाहर हैं. एडीजे कोर्ट में पुलिस द्वारा चार्जशीट पेश होने के बाद लगातार सुनवाई हुई. पहलू खान के बेटों सहित 44 गवाहों के बयान कोर्ट में कराए गए हैं. लेकिन वीडियो में आरोपियों का चेहरा नहीं दिखा और पहलू खान के बेटों की गवाही को भी तवज्जो नहीं मिली है.
Local court in Rajasthan on Wednesday acquitted six out of the nine accused in 2017 Pehlu Khan lynching case. The court heard the case on Wednesday, for which arguments from both the sides were completed on August 7. Earlier, six people, who were previously named as accused in the case, were given clean chit based on mobile phone records and the statement of the caretaker of a cow shelter.