scorecardresearch
 
Advertisement

आंध्र प्रदेश में 'लैला' की आहट से सहमे लोग

आंध्र प्रदेश में 'लैला' की आहट से सहमे लोग

'लैला' के नाम से आंध्र प्रदेश के 9 ज़िलों में लोग सहमे हुए हैं. 'लैला' उस तूफ़ान का नाम है जो आंध्र के समुद्र तट से क़रीब 1 हज़ार किलोमीटर की दूरी पर पैदा हुआ है. फ़िलहाल ये तूफ़ान कृष्णा ज़िले के मछलीपट्टनम से 6-7 सौ किलोमीटर की दूरी पर है. इस तूफ़ान के मद्देनज़र आंध्र के समुद्रतट से लगे 9 ज़िलों को सावधान कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement