मोदी सरकार को एक महीना हुआ और महंगाई का राक्षस काट खाने को दौड़ रहा है. अब आक्रोश में लोग मोटरसाइकिलों की समाधि बना रहे हैं. नरेंद्र मोदी के पुतले फूंक रहे हैं, और मुर्दाबाद के नारे लगाकर, सड़कों पर विरोध की तख्तियां दिखा रहे हैं. सिलेंडर, पेट्रोल, डीज़ल, रेल, सब्ज़ी, महंगाई ने सबपर एक साथ धावा बोला है.