घर तोड़े जाने का खतरा झेल रहे मुंबई के वर्ली इलाके में कैंपा कोला कंपाउड के निवासियों को दिखी है उम्मीद की हल्की किरण. यहां के 140 परिवारों की स्पेशल लीव पिटीशन आज सुप्रीम कोर्ट सुनने पर राजी हो गई है. कैंपा कोला कंपाउंड में रहने वाले लोगों ने अर्जी में बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है.