कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी के पूर्व नेता बीएस येदियुरप्पा एक बार फिर से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. वे अपनी पार्टी का विलय बीजेपी में करने को भी तैयार हैं. येदियुरप्पा ने कहा है कि वे नरेंद्र मोदी को पीएम बनाना चाहते हैं, इसलिए बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. लंबे अरसे से वे बीजेपी में लौटने को तैयार दिख रहे थे. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी भी उनकी वापसी चाह रही थी.