जयललिता का सोमवार देर रात 68 साल की उम्र में निधन हो गया. तमिलनाडु की सत्ता पर दो दशक से अधिक राज करने वाली जयललिता ने हमेशा आम आदमी को ध्यान में रखा. इसी के चलते दिल्ली में रहने वाले तमिल परिवारों ने उनकी याद में शोक सभा की.