राजस्थान के कोटा में सड़क पर खूब भागमभाग दिखी. महिला-पुरुष, बच्चे-बूढ़े, जिसे देखो वही सड़क पर भागा जा रहा था. ये लोग एक ट्रक के पीछे भाग रहे थे जिससे गिरता जा रहा था पीले रंग के धातु के टुकड़े. लोगों को कानोंकान खबर मिली कि ट्रक से सोने के टुकड़े गिर रहे हैं. बस फिर क्या था, ऐसा लगा मानो पूरा शहर ही सड़क पर उमड़ आया हो.