scorecardresearch
 
Advertisement

पुलिस पर गुस्साए लोग बोले, पैसा लो, पर सुरक्षा दो

पुलिस पर गुस्साए लोग बोले, पैसा लो, पर सुरक्षा दो

5 साल की मासूम से बलात्कार की घटना ने देश को झकझोर दिया है. लोग इस बात से ज्यादा दुखी हैं कि जब भी कोई ऐसा केस होता है तो पुलिस को गुनहगार को पकड़ने से ज्यादा चिंता इस बात होती है कि पीड़ित का परिवार मुंह न खोल दे. इसलिए पीड़ित के पिता को 2000 रुपये देने की पेशकश कर दी जाती है. अब जनता पुलिस को पकड़ा रही है 2000 रुपए. कह रही है, पैसे रखो, मगर सुरक्षा दो.

Advertisement
Advertisement