scorecardresearch
 
Advertisement

परवेज मुर्शरफ का इशारा-पाकिस्तान में ही है दाऊद

परवेज मुर्शरफ का इशारा-पाकिस्तान में ही है दाऊद

ये सबको पता है कि भारत का मोस्ट वॉन्टेड दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में है. कराची में उसके ठिकानों के बारे में हम आपको बार-बार बताते भी रहे हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ ने भी दाऊद इब्राहिम का ठिकाना कंफर्म कर दिया है. पाकिस्तान के एक न्यूज़ चैनल को दिए इंटरव्यू में मुशर्रफ ने दाऊद के कराची में होने की बात एक तरह से मान ली. मुशर्रफ ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में मिलने के एक सवाल पर जवाब देते देते दाऊद के बारे में भी सवाल पर भी बड़े संकेत दे गए.

Advertisement
Advertisement