पाकिस्तान में आतंक का जो वीभत्स चेहरा पेशावर हमले के बाद दिखा है, वो दिल दहला देने वाला है. आतंक की इस खौफनाक आहट को हिंदुस्तान भी बेहद गंभीरता से ले रहा है. पेशावर हमले के बाद पूरा देश हाई अलर्ट पर है. दिल्ली में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.