आज इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की बड़ी चूक सामने आई. सुबह 6 बजे देशभर में पेट्रोल और डीजल की दरें सस्ती करने का एलान हुआ, जिसके मुताबिक पेट्रोल 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया तो डीजल 56 पैसे लीटर सस्ता हो गया. लेकिन ठीक 5 घंटे बाद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशऩ की सफाई आ गई. IOC ने कहा कि ये टाइपिंग की चूक थी. सफाई के मुताबिक पेट्रोल आज 60 पैसे नहीं बल्कि महज 1 पैसे सस्ता हुआ. और डीजल की दर में भी कुछ इतनी ही कमी आई.