पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराते वक्त बड़ी चतुराई से आपके जेब में सेध लगाने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है .. और ये खुलासा हुआ है यूपी में .. हाईटेक तरीके से आपकी नजरों के सामने आपकी गाड़ी में कम पेट्रोल भरा जाता है और आपको पता भी नहीं चलता. ये बड़ा भांडाफोड़ यूपी एसटीएफ ने कल सात पेट्रोल पर छापा मारने के बाद किया.