आपको आगाह करने वाली एक बड़ी खबर. क्या आप यकीन कर सकते हैं कि यूपी में पेट्रोल पंपों पर धडल्ले से पेट्रोल की चोरी की जा रही है. सबकुछ आपकी आंखों के सामने. मशीन का मीटर आपको सही जरूर दिखाता है लेकिन हरेक लीटर में धांधली का सिस्टम तय है. पेट्रोल पंप में पेट्रोल भराते वक्त बड़ी चतुराई से आपके जेब में सेध लगाने वाले रैकेट का पर्दाफाश हुआ है लखनऊ में आप खुद देखिए ये रिपोर्ट.