चक्रवाती तूफान 'पाइलिन' ने सबको डरा रखा था. देश दहशत में था. आखिरकार शनिवार रात 9 बजे के करीब ओडिशा के गोपालपुर में तूफान ने जमीन पकड़ी. तब रफ्तार थी 200 किमी प्रति घंटा. लेकिन बचाव की तैयारी तूफान से बड़ी निकली.