कुख्यात डकैत से नेता बनी फूलन देवी की हत्या के दोषी शेर सिंह राणा की सजा पर अदालत आज फैसला सुना सकती है. 8 अगस्त को अदालत ने राणा को दोषी करार दिया था, 12 अगस्त को सजा पर बहस के बाद कोर्ट ने सजा के लिए गुरुवार का दिन तय किया था.
Phoolan Devi murder: Court to pronounce quantum of punishment today