इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड कप मुकाबला चल रहा है. तमाम देशों से वहां लोग वर्ल्ड कप मुकाबला देखने पहुंचे हुए हैं. इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर की एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें वो कुछ महिलाओं के साथ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि वायरल तस्वीर में शशि थरूर के साथ जो महिलाएं हैं, वो पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की बीवियां हैं. तो आखिर क्या है हकीकत इस तस्वीर की, देखिए इस वीडियो में.
World Cup is going on in England. People from around the world are going there to enjoy the world cup matches. Meanwhile a picture of Congress MP Shashi Tharoor is getting viral in which he is posing with some ladies around him. It being claimed that the ladies with which Tharoor is posing, are the wives of Pakistani cricketers. Watch video to find out the truth.