scorecardresearch
 
Advertisement

और मारो... और मारो... की आवाजों के बीच जेब कतरे पर बरसे थप्पड़

और मारो... और मारो... की आवाजों के बीच जेब कतरे पर बरसे थप्पड़

यूपी के बिजनौर में एक जेब कतरे को लोगों ने पकड़कर सरेआम बीच सड़क पर जमकर पीटा. जानकारी के मुताबिक, रामकुमार नाम का युवक अस्पताल में अपने इलाज के चलते दवाई लेने आया था. जब वह लाइन में लगकर पर्चा बनवा रहा था, तभी एक जेब कतरे ने उसकी जेब काटते हुए तेरह सौ रुपए निकाल लिए और भागने लगा. इस बीच रामकुमार ने शोर मचा दिया और वहां मौजूद भीड़ ने जेब काटकर भाग रहे चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई. वीडियो देखें.

Advertisement
Advertisement