अहमदाबाद से जयपुर के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे गोएयर के एक विमान में दो कबूतर घुस गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें विमान के अंदर कबूतर उड़ते हुए और विमान कर्मचारी उन्हें भागते हुए दिख रहे हैं. जानकारी के मुबातिक, विमान के अंदर कबूतर घुसने के कारण फ्लाइट करीब 30 मिनट तक प्रभावित रही. वहीं, गोएयर ने इस घटना पर अपने यात्रियों को हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद जताया. वीडियो देखें.