रेलवे ने हाल में हुए रेल हादसों के पीछे तोड़फोड़ की आशंका से इनकार नहीं किया है. क्योंकि ऐसी कुछ घटनाएं हाल के दिनों में हुई हैं. इससे साफ होता है कि कुछ शरारती तत्व रेल हादसे की साजिश में जुटे हुए हैं.रविवार की रात 12.20 बजे समस्तीपुर रेलखंड पर साठाजगत और दलसिंह सराय स्टेशन के बीच रेलपुल संख्या 20 के अप लाइन ट्रैक पर एक मीटर लंबे दो बड़े पत्थर (पिलर) दिखे. गनीमत रही कि समय रहते पेट्रोलिंग पार्टी ने पटरी पर रखे पत्थरों को देख लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक डीके गायेन ने यह जानकारी दी है.