बद्रीनाथ की यात्रा पर गए करीब 12 हजार श्रद्धालु बीच रास्ते में ही फंस गए हैं. इन तीर्थयात्रियों का फिलहाल वहां से लौटना मुश्किल लग रहा है क्योंकि जिस रास्ते से इन्हें वापस आना था, वहां एक पुल नदी में बह गया है. बद्रीनाथ से 20 किलोमीटर दूर लामबगड़ में बना पुल बीती रात बादल फटने से नदी में बह गया.