उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के थाना कोतवाली में एक बंदर आक्रशन का केंद्र बना हुआ है. इस बंदर की चलती इतनी है कि वो ड्यूटी के वक्त थानेदार साहब के कंधे पर बैठा रहता है. थानेदार साहब- वर्दी में फाइलों का निपटारा करने में दिल लगाए हुए हैं. वहीं बंदर मगन है. क्या कर रहा है इस वीडियो में खुद देखिए.
Visitors to a police station in Pilibhit of Uttar Pradesh saw a very unusual sight when they entered the Inspector room. A monkey was sitting on the shoulders of the Inspector while he worked at his desk. The inspector calmly flips through page son a report as the monkey cards its fingers through his hair.