scorecardresearch
 
Advertisement

पायलट Vs गहलोत: यहां समझें सरकार बनाने का पूरा नंबर गेम

पायलट Vs गहलोत: यहां समझें सरकार बनाने का पूरा नंबर गेम

राजस्थान में सचिन पायलट की बगावत से खड़े हुए संकट ने अशोक गहलोत सरकार के भविष्य पर सवाल उठाए हैं. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं. गहलोत सरकार का दावा है कि बहुमत से अधिक 109 विधायक साथ हैं. हालांकि पायलट कैंप कल से ही 30 विधायकों के साथ होने का दावा कर रहा है. राजस्थान में कांग्रेस के 107 विधायक हैं जबकि अन्य की संख्या 18 है जिन्होंने गहलोत सरकार का समर्थन किया था. उधर बीजेपी के पास 72 विधायक अपने हैं और उसके सहयोगी दल RLP के पास 3 सीटें हैं. इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम में बीजेपी का रुख अहमियत रखता है. बीजेपी खुलकर जो सरकार बनाने-बिगाड़ने के खेल में नहीं उतरी है लेकिन सचिन पायलट के साथ उसकी सहानुभूति साफ दिख रही है. देखें वीडियो.

Rajasthan Deputy Chief Minister Sachin Pilot rebellion against Chief Minister Ashok Gehlot will end in the favour of the person who establishes numerical superiority. Pilot can do a Scindia and give the BJP another state that it lost in election. Sachin Pilot needs to walk away with 72 MLAs to escape anti-defection law. If he secures resignation of 50 MLAs, the BJP can form government. If Independent and smaller allies switch sides, resignation by 20-odd MLAs can install a BJP government in Jaipur. Watch video for more.

Advertisement
Advertisement