scorecardresearch
 
Advertisement

राजस्थान में डिप्टी सीएम खुद डील कर रहे थे: पायलट पर गहलोत के आरोप

राजस्थान में डिप्टी सीएम खुद डील कर रहे थे: पायलट पर गहलोत के आरोप

गहलोत सरकार पर मंडराता संकट फिलहाल तो हट गया है लेकिन सियासी बयानबाजी अभी जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मीडिया से बातचीत में सचिन पायलट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गहलोत ने कहा, हमारे यहां पर डिप्टी सीएम खुद डील कर रहे थे. षड्यंत्र में शामिल थे. वो सफाई दे रहे थे कि हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हो रही थी, अरे वो(सचिन पायलट) तो खुद ही षड्यंत्र में शामिल थे. देखें वीडियो.

Amid the high voltage political drama in Rajasthan, CM Ashok Gehlot slammed Sachin Pilot. Gehlot accused Sachin pilot of horse-trading. Ashok Gehlot said, the deputy CM was himself dealing. He was involed in the conspiracy. Watch video.

Advertisement
Advertisement