आगामी विधानसभा चुनावों के साथ 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव का खाका तैयार करने के लिए आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि 2019 में पार्टी पिछली बार से भी बड़ी जीत हासिल करेगी. वहीं उन्होंने केरल और पश्चिम बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा की भी निंदा की. पीयूष गोयल ने कार्यकारिणी बैठक के बारे मीडिया को बताते हुए कहा, 'केरल और बंगाल में हुई राजनीतिक हिंसा की निंदा करते हुए अमित शाह ने कहा कि हिंसा से बिजेपी का कार्यकर्ता डरने वाला नहीं. इस दौरान अमित शाह ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कहा कि पार्टी कार्यकर्ता 3-17 अक्टूबर तक केरल में पदयात्रा करेंगे.'