बीजेपी के 'थिंक टैंक' रह चुके गोविंदाचार्य ने सरकारी कामकाज के तौर-तरीके पर सवाल उठाए हैं. गोविंदाचार्य ने कहा है कि सरकारी कामकाज की जानकारी ई-मेल के जरिए अधिकारियों को देने से इसके लीक होने का खतरा रहता है. अब अदालत ने भी सरकार को इस बारे में निर्देश दिया है.
Place New E-Mail Policy for Babus Before Cabinet