जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवडिया में एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने भाषण की शुरुआत नर्मदे सर्वदे के साथ की. पीएम मोदी ने केवडिया में कहा कि कभी मुझे मन करता था कि फोटो निकालूं, लेकिन आज मन कर रहा था कि काश मेरे हाथ में कैमरा होता. पीएम ने यहां लोगों से पूछा कि केम छो.... प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे नमामि देवी नर्मदा महोत्सव में आने का अवसर मिला, इसके लिए गुजरात का आभार करता हूं. नर्मदा की योजना से गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के किसानों को लाभ मिलेगा. देखें पीएम मोदी का संबोधन.
Prime Minister Narendra Modi addressed a public gathering in Kevadia, Gujarat on his 69th birthday on Tuesday. He expressed happiness saying it was a pleasure to visit Namami Devi Narmade Mahotsav and thanked people of Gujarat for the same. PM Modi praised the beauty of Sarvar Sarovar Dam and expressed desire to click its photograph by himself. In his speech, PM Modi said, in our culture it is believed that development can be done while protecting the environment, and it is evident here. Nature is dear to us, it is our jewel. Listen in to him here.