scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस का मुझ पर बस नहीं चला तो मेरी मां को गाली दी-पीएम मोदी

कांग्रेस का मुझ पर बस नहीं चला तो मेरी मां को गाली दी-पीएम मोदी

मध्यप्रदेश के छतरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है. प्रधानमंत्री ने साफ क‍िया क‍ि कांग्रेस उनकी मां को गाली देती है. पीएम ने कहा क‍ि कांग्रेस के ल‍िए भ्रष्टाचार ही श‍िष्टाचार है. पीएम मोदी ने भाषण देते हुए क‍हा क‍ि ज‍िस पार्टी ने देश में कई सालों तक राज क‍िया,  वह अब मुझसे भ‍िड़ने के बजाय मेरी मां को गाली दे रहे हैं.

PM Narendra Modi attended a rally in Chhattarpur, Madhya Pradesh and fiercely attacked the Congress. The PM said that corruption is courtesy to Congress only. While delivering a speech, PM Modi said that the party which has ruled the country for many years, is now abusing my mother instead of confronting her.

Advertisement
Advertisement