सरकार फिटनेस फंडे के खेल में लगी है और देश तेल की कीमतों में लगी आग से दंड बैठक के लिए मजबूर है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज टीम इंडिया के कप्तान विराट के फिटनेस चैलेंज को मंजूर कर लिया. इसके बाद तो सरकार के मंत्रियों में पुशअप चैलेंज की होड़ लग गई. लेकिन तेल की बढ़ती कीमतों पर सरकार में सन्नाटा है. हम आपको बता दें कि लगातार ग्यारहवें दिन आज फिर तेल के भाव बढ़े हैं.