scorecardresearch
 
Advertisement

MP में बोले PM मोदी- इंदिरा के वादे मैंने पूरे किए

MP में बोले PM मोदी- इंदिरा के वादे मैंने पूरे किए

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार का शोर अब अंतिम दौर में पहुंच रहा है. शनिवार को पीएम मोदी ने राज्य के मंदसौर की जनसभा की और कांग्रेस को अतीत की याद दिलाते हुए उसके कामकाज पर सवाल उठाए. अपने भाषण में पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया. साथ ही उन्‍होंने कहा कि जो इंदिरा जी वादा करके गईं थी, वो मोदी ने पूरा कर दिया.“ To get latest update about Madhya Pradesh elections SMS MP to 52424 from your mobile . Standard  SMS Charges Applicable ”

PM Modi addressed a public rally in Madhya Pradesh Mandsaur on Saturday. During the address, Prime Minister Modi accused the Congress of manufacturing and spreading lies. After Nehru, now former premier Indira Gandhi is back in the spotlight through PM Modi mention in his latest speech in Madhya Pradesh.

Advertisement
Advertisement