scorecardresearch
 
Advertisement

आर्थिक चोट और ऐप्स का बहिष्कार, क्या आज चीन पर होगा पीएम का प्रहार?

आर्थिक चोट और ऐप्स का बहिष्कार, क्या आज चीन पर होगा पीएम का प्रहार?

आज शाम चार बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. सबकी निगाहें इस संबोधन पर टिकी हैं कि पीएम मोदी क्या बोलेंगे? क्या पीएम चीन को आज कोई और सख्त संदेश देंगे? क्या पीएम मोदी चीनी ऐप्स बंद करने को लेकर भी कुछ बोलेंगे या क्या देश में कोरोना केस में अचानक आई तेजी पर कोई बात करेंगे? आज लॉकडाउन-1 खत्म हो रहा है कल से लॉकडाउन-2 शुरू होगा. क्या पीएम मोदी इस पर भी रोशनी डालेंगे? पीएम के संबोधन से पहले कल देर शाम 59 चीनी ऐप को बैन कर दिया गया. वहीं देश भर में चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा सामने आ रहा है. लोग चीनी सामान का बहिष्कार कर रहे हैं उसकी होली जला रहे हैं. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi will address the nation today at 4 PM. His address comes against the backdrop of a bitter standoff between Indian and Chinese troops in eastern Ladakh where 20 Indian army personnel were killed in clashes on June 15 in Galwan Valley.

Advertisement
Advertisement