प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इस देश में बहुत लूट मचाई है. अब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार राज्य के विकास को 21वीं सदी में ले जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार कर्नाटक के विकास को गति देगी. हमारी सरकार गरीबों की जिंदगी को आसान बना रही है. पीएम मोदी ने कहा कि कर्नाटक से कांग्रेस के जाने का समय शुरू हो गया है.